दस दिवसीय वैशाखी मेले में मौत कुआं, झूला और सर्कस लोगों की पहली पसंद
कमलेश
धौरहरा खीरी:क्षेत्र के कफारा बाजार स्थित श्री लीला नाथ शिव मंदिर प्रांगण में गत वर्षो की भांति वैशाखी पर्व पर लगने वाले दस दिवसीय सेतुवाही मेला लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। गुरुवार को धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया था।
गांजर क्षेत्र का सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक सेतुवाही मेला लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दस दिन तक लगने वाले इस मेले में सज कर तैयार हुआ मौत का कुआं, झूला और सर्कस युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा मेले में हर माल, कॉस्मेटिक, लकड़ी से निर्मित फर्नीचर, मिट्टी के बर्तन और मसाले की दुकाने बहुतायत संख्या में सजी दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
इस ऐतिहासिक मेले में बड़ी तादाद में इलाकाई लोग पहुंचकर जमकर खरीददारी करते हैं। मेले में अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर मेला समिति के कार्यकर्ता एवं पुलिस बल मुस्तैद है। मेले की देखरेख मुख्य रूप से मेला समिति के अध्यक्ष राशीष अवस्थी, पुजारी बद्री प्रसाद शुक्ला, हरीश अवस्थी के अलावा समाजसेवी महेश गंभीर, कौशल तिवारी, उमेश अवस्थी, सरयू प्रकाश पांडे, रामशंकर निगम, नीलेश निगम, चंद्र प्रकाश तिवारी, हरिहर दत्त अवस्थी, पुनीत कुमार शर्मा, सुनील निगम, श्रीकेशन निगम, अनूप तिवारी, अजय तिवारी तथा बृजनंदन अवस्थी आदि के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी कर रही है।
शेर भर सत्तू सहारे का मेला देखो कफारे का
श्री लीला नाथ शिव मंदिर प्रांगण में बैसाखी पर्व पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को लोग सेतुवाही मेले के नाम से पुकारते हैं। यहां आज भी अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु अधिकांश शिवभक्त पहुंचकर चक्रतीर्थ में स्नान आदि करने के पश्चात सेतुए का दान करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ