Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया:धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती



कमलेश

खमरिया खीरी :ईसानगर क्षेत्र में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त सरकारी,अर्द्धसरकारी कार्यालयों के साथ साथ परिषदीय स्कूल व कॉलेजों में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया।

शुक्रवार को ईसानगर क्षेत्र में संविधान निर्माता प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक व भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय के निर्देश पर क्षेत्र के परिषदीय स्कूल दिलावलपुर,मटेरिया,चन्द्रसा खुर्द,अल्लीपुर,लाखुन,परसिया,कटौली समेत अन्य सभी स्कूलों में बाबा साहब को याद कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताएं हुए रास्तों पर चलने की शपथ ली गई। इस दौरान संविधान निर्माता की याद में बच्चों ने भी अलग अलग एकांकी कर सभी को आकर्षित किया। इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री रमेश चंद्र नागर ने बताया कि मानवता के इतिहास में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर का विशिष्ट स्थान है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन शोषितो और वंचितों के लिए सामाजिक व राजनैतिक न्याय के लिए अर्पित कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अहिंसात्मक संघर्ष के माध्यम से शोषितो और वंचितो के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लक्ष्यों को प्राप्त किया। उन्होंने भारतीय संविधान को इस तरह  प्रारूपित की वह राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का एक सशक्त दस्तावेज बन गया। इसके अलावा निजी संस्थानों,सरकारी अर्द्धसरकारी कार्यालयों में भी बाबा साहब का माल्यापर्ण कर याद किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे