पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। नगरपालिका परिषद चुनाव में वार्ड नं १०से आशीष सिंह द्वारा एक मात्र नामांकन होने से वह निर्विरोध निर्वाचित हो गये है उनके निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर नगर के लोगों ने उनके घर जाकर बधाई दी है।
नगरपालिका परिषद चुनाव में सभासद पद के लिए वार्ड नं 10 से एक मात्र प्रत्याशी के रुप में भाजपा के अमित कुमार उर्फ आशीष सिंह नामांकन किया था किसी और के द्वारा पर्चा ना भरे जाने से उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो जाने पर लोगों ने उनके शुगर मिल आवास पर जाकर बधाई दी है जैसा कि मालूम है कि भाजपा से वार्ड नंबर 10से चुनाव मैदान में उतरे आशीष पेशे से इंजीनियर है पर समाजसेवा के लिए वह चुनाव मैदान में उतरे हैं वह योग्य सभासद में भी है।
उनकी योग्यता को देखकर वार्ड के निवर्तमान सभासद विक्की सिंह ने उन्हें समर्थन दिया । आशीष कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के भांजे भी है। उनकी इस जीत पर नगर भाजपा नेता अविनाश चंद्र श्रीवास्तव विपुल सिंह आशू तिवारी अभिषेक पाण्डेय राहुल तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ