यूपी एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार माफ़िया अतीक़ अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. दोनों आरोपियों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। बता दें कि यूपी एसटीएफ का दावा है कि झांसी में एनकांउटर बाद इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
एनकाउंटर के बाबत यूपी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथी अहमद के पुत्र असद और गुलाम पुत्र मकसूदन दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे इन दोनों आरोपियों पर पांच पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।
झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए है।
डिप्टी CM मौर्य ने यूपी STF को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है, कि ‘यूपी STF को बधाई देता हूं, उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!’
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ