वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ जिले के आर्यवीर यादव पुत्र राकेश कुमार यादव जो कक्षा -10वी का छात्र है जब बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने वाला था, सभी बच्चों के चेहरे पर एक डर का माहौल था, परन्तु कहा गया है की जो मेहनत और लगन से कोई कार्य करता है तो वह डर के नहीं खुश होकर अपने परिणाम कों सुनता है।
आखिर आर्यवीर नें अपने क्षेत्र में अपने माता पिता के साथ में विद्यालय का भी नाम रोशन किया।प्राप्तांक -553 /600 92.17% परिणाम ला कर आज शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिशाल कायम किया है।आपको बताते चले की आर्यवीर ग्राम- लौली पोख्ताखाम पोस्ट- कोहंडौर, जिला- प्रतापगढ़ के रहने वाले है, जो एक मध्यम परिवार से आता है, और CL यादव इंटर कॉलेज लौली पोख्ताखम कोहन्डौर में अपनी पठन पाठन का कार्य किया,आर्यवीर नें कहा मैं अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर कों जिनकी कृपा मुझ पर हमेशा यूं ही बनी रहे, अपनेमाता-पिता,गुरुजनों,एवं तथा तमाम उन लोगो ने जिन्होंने मुझे प्रेरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ