पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) नगर निकाय चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। एक तरफ जहां चुनाव में खलल डालने वाले अराजक तत्वों पर ताबड़तोड़ नियमानुसार कारवाई का हंटर चल रहा है ।
वहीं दूसरी तरफ प्रशासन आमजनमानस को सुरक्षा और शांति का भरोसा भी दिला रहा है। इसी क्रम में बुधवार को उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक, क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी और प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने पुलिस के साथ - साथ सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ नगरपालिका क्षेत्र में मार्च किया।
नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवान कदमताल करते हुए गुजरे और लोगों को सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में लोगों को डरना नहीं है और ना ही कानून अपने हाथ में लेना है लोगों की सुरक्षा और शांति के लिए प्रशासन हर तरह से तैयार है।
लोग बिना किसी के बहकावे में आये निर्भीक होकर मतदान करें। क्षेत्राधिकारी तरबगंज ने लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ