वासुदेव यादव
अयोध्या। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आदर्श विद्यालय वशिष्टकुंड अयोध्या का आज वार्षिक उत्सव मनाया गया। इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती भी विद्यालय परिसर में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक शालिक राम सागर ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की। गरीबों दलितों व पिछड़ों को न्याय दिलाया। आज उनका जयंती है। साथ ही स्कूल का वार्षिक उत्सव भी मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल के सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजय प्रताप सागर प्रबंध समिति के सदस्य सतीश कुमार सागर अध्यापक धीरज विष्णु अंकित अभिनंदन रंजना रीना एकता माही व नीतू सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अजय प्रताप सागर ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ