रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय अघेरवा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा को मंच पर बिखेरा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। नानबाबू मिश्रा, शिव गोपाल मिश्रा, नरेंद्र कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक, परितोष सिंह प्रधान, राजकुमार यादव, जय वीर सिंह, राजकिशन तिवारी, नंदिनी मिश्रा आदि सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इसके पश्चात बच्चों द्वारा डांस, गीत, कविता, नाटक गतिविधि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम को देखकर लोगों ने प्रसंशा की। एआरपी अनुराग वर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया। तत्पश्चात वार्षिक परीक्षा में कक्षा प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे एवं एआरपी द्वारा शील्ड व पुरस्कार वितरण किया गया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार शर्मा ने सभी आग्नतुकों को आभार व्यक्ति किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पारितोष सिंह, अध्यक्ष नान बाबू मिश्रा सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ