डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।फातिमा निवासी ग्राम दोआब धनेश्वरपुर थाना वजीरगंज द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गुरुवार को दर्ज कराए केस के अनुसार वह 21 अप्रैल को बकरी चराने चली गई थी।तभी सुनसान घर पा कर वादिनी की बहू सरोजी सोने का हार,चार टीका,सोने का झाला,एक जोड़ा चांदी का पाजेब,एक जोड़ी चांदी की अंगूठी,एक सिम सहित मोबाइल सेट कीमती 10000 रुपये व 11000 रुपये नगद ले कर अपने मायके ग्राम खोरांसा थाना कोतवाली देहात चली गई।
जब वादिनी 22 अप्रैल को ग्राम तिवारी पुरवा पहुंची व अपना सामान मांगा तो बहू व उसके पिता मैनुद्दीन,माँ अफ़सली बेगम व उनकी पुत्री रौजी ने अभद्रता करते हुए उसे लात, मूका,थप्पड़ से मारापीटा।
आरोप है कि बहू का गर्भपात भी करवा दिया।वह थाने पर गई लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ