पंडित श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। नगरपालिका क्षेत्र के हड्डी पुरुवा में अज्ञात कारणों से छप्पर घर में लगी आग गृहस्थी जलकर राख निवर्तमान सभासद विक्की सिंह ने बताया घटना की सूचना हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा को दी गई है ।
मिली जानकारी अनुसार नगरपालिका क्षेत्र अन्तर्गत हड्डी पुरुवा में बीते देर रात छप्पर मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब एक लाख रुपए का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। निवर्तमान सभासद विक्की सिंह ने आग लगने के बाबत हुए नुकसान को लेकर हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा को सूचना दी गई है आग लगने से छप्पर घर के मालिक नंगू की पुरी गृहस्थी जलकर राख हो गया है जिसमे कपड़ा गैस सिलेंडर चूल्हा बक्शा में रखा जेवर सहित करीब १लाख रुपया का सामान जलकर राख हो गया हैl
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ