अमर चन्द्र गुप्ता
मनकापुर गोण्डा। गो वंशो के संरक्षण एवम समुचित रखरखाव के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने गौशालाओं के माध्यम से काफी सुबिधा दे रखी है, लेकिन तमाम गोशालाओं में काफी अनियमितता वरती जा रही है जिसका खामियाजा हमारे अन्नदाताओं को भुगतना पड़ रहा है ,फसलों का बड़ा नुकसान हो रहा है, अब ऐसा नहीं होगा नन्दनी नगर जिले के सभी गोशालाओं का निरीक्षण कर सभी प्रददत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों की मदद ली जायगी।
,इस बात को नन्दनी नगर के नवनियुक्त जिला गोरक्षा प्रमुख गिरजेश कसौधन ने एक अनौपचारिक बातचीत में पत्रकारों से कही। श्री कसौधन ने गोशालाओं की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब सभी गोशालाओं को नियम से काम करना होगा ,गोवंशों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ,गोवंशों की हत्या पर चिंता जताते हुए जिला गोरक्षा प्रमुख ने कहा हिन्दू सनातन धर्म में पैदा हुआ प्रत्येक बच्चा स्वतः विश्व हिन्दू परिषद का अजन्म सदस्य हो जाता है।
,इसलिये सभी सनातन धर्म के प्रत्येक सदस्यों का महती जिम्मेदारी भी बनती है कि गो वंशो के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाए , किसी भी अनहोनी की सूचना तुरंत जिला प्रशासन तथा विश्व हिंदू परिषद के किसी भी पदाधिकारी को दे ,जिससे त्वरित कार्यवाही हो सके ।
, बताते चलें कि पिछले दो वर्षों से गिरजेश कसौधन विश्व हिंदू परिषद के मनकापुर नगर अध्यक्ष के पद पर थे इनके विश्व हिंदू परिषद के प्रति समर्पण तथा सनातन धर्म के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय कार्यसिमित ने इसकी पदौन्नति करते हुए इसको जिला नन्दनी नगर का गोरक्षा प्रमुख बनाया है जिसकी घोषणा जिला नन्दनी नगर के कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह ने किया ।
अनौपचारिक बातचीत में गिरजेश कसौधन के साथ प्रमुख रूप से जिला गोरक्षा मंत्री राजेन्द्र कौशल , प्रमुख समाजसेवी गिरजेंद्र मिश्रा , मदन मोहन , बिजय गुप्ता ,शुभम , देवेंद्र सोनी ,घनश्याम दास , जीवन निषाद , रोहन निषाद , राजू गुप्ता मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ