Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:84 दिनों से चल रहे नव वर्ष उत्सव का समापन



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के मोहल्ला खलवा स्थितओम भवन में नव वर्ष के उपलक्ष में चल रहे 84 दिवसीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ की पूर्णाहुति व क्रांतिवीर मंगल पांडे के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडे के स्वागत में आर्य वीरों ने ओम भवन से अटल भवन तक ओम ध्वज और तिरंगा ध्वज लहराते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए  एक विशाल शोभायात्रा निकाली । इसी के साथ 84 दिनों से चल रहा नव वर्ष उत्सव संपन्न हो गया ।

        7 अप्रैल को बलिदान पार्क में अमर जवान ज्योति जला कर रघुनाथ पांडे तथा  पूर्व कमिश्नर उत्सव आनंद मिश्रा, डॉ. ए. के.सिंह, स्वामी आत्मानंद, संचित राम तिवारी सहित कई अन्य लोगो ने शोभा यात्रा का शुभारंभ किया । मार्ग में सुनील कसेरा तथा अतुल ज्वेलर्स ने शोभायात्रा में चल रहे राष्ट्र भक्तों को जलपान कराया । प्रमुख चौराहों पर आर्य वीरों ने छोटे-छोटे और समापन पर तुलसी पार्क में अद्भुत  शौर्य प्रदर्शन किया । आधुनिक अर्जुन पं. नेम प्रकाश आर्य ने  धनुर्विद्या का एक से एक बढ़कर प्रदर्शन किया जिसमें शब्दभेदी बाण, एक तीर से 7 लक्ष्य भेदन, सात भागते हुए शत्रु पर एक साथ प्रहार, पीछे से आ रहे शत्रु पर प्रहार, बिना आंख से देखें व कान से आवाज सुने केवल प्राणायाम शक्ति द्वारा लक्ष्य भेदन, हाथ बांध देने पर पैरों से शत्रु पर तीर से प्रहार, प्रतिबिंब देखकर शत्रु पर प्रहार आदि प्रमुख है । रघुनाथ पांडे का जन प्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों ने अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया । स्वागत करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, रामकृपाल शुक्ला, संजय शर्मा, संजय शुक्ला, सुरेश मिश्रा, अशोक मिश्र एवं उनकी टीम, प्रमोद मिश्र एवं उनकी टीम, सुनीता मिश्रा, आद्या सिंह, रेशम सिंह, ललिता तिवारी, झूमा  सिंह,  रीता शुक्ला, ललिता तिवारी, किरण सिंह व उन्नति मिश्रा प्रमुख है । आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री अशोक आर्य ने गीत के माध्यम से आए हुए सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे