मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह
गोंडा! मनकापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मोतीगंज निवासिनी अवंतिका गुप्ता ने 500 मे से 440 अंक पाकर अपने माता-पिता और अपने कालेज का नाम रोशन किया।
अवंतिका गुप्ता मूल रूप से मोतीगंज बाजार निवासी प्रेम शंकर गुप्ता की पुत्री है जो मोतीगंज बाजार में स्थित छेदीलाल रामफेर कन्या इंटर कॉलेज गढ़ी मोतीगंज में इंटर की पढ़ाई कर रही थी।
जिसने पूरे कॉलेज में सबसे ज्यादा ही मिला पहला स्थान प्राप्त किया है छेदीलाल राम फेर कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि आवाज अवंतिका गुप्ता हमारे यहां कक्षा 12 की छात्रा थी जो जी जान लगाकर पढ़ाई करती थी परीक्षा रिजल्ट आने पर उसे 500 में से 440 अंक मिले जो 88 परसेंट है ।
क्षेत्र के सभी कॉलेजों मे से अच्छा अंक प्राप्त की है जब अवंतिका से पूछा गया कि आगे की पढ़ाई के बाद क्या करोगी तो उसने बताया कि अभी हमें आगे की पढ़ाई करना है और उसके बाद आईआईटी की पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहती हूं जब उनसे पूछा गया कि आपके पढ़ाई के पीछे किसका सहयोग था तो उसने बताया कि इसमें हमारे स्कूल तथा हमारे माता-पिता व शिक्षक का सहयोग महत्वपूर्ण रहा!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ