Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

5 वर्ष बाद यह अवसर मिला है इसे बेकार न जाने दे:रफी अहमद



आनंद गुप्ता 

गोलागोकरणनाथ (खीरी) नगर के प्रमुख समाज सेवी एवं पत्रकार रफी अहमद ने कहा कि इस चुनावी बयार में, जीत हार पर बहस जारी है, लेकिन इस सबके बीच सबसे जरूरी मतदान की जिम्मेदारी है, 5 वर्ष बाद फिर से अवसर मिला है इसे बेकार ना जाने दीजिए, शहरी क्षेत्र से होने के नाते हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।


 इसलिए अधिक से अधिक मतदान कर एक मिसाल बने, हमारे एक वोट ना देने से क्या फर्क पड़ जाएगा, इस सोच से बाहर आइए, क्योंकि यही सोच मतदान का प्रतिशत गिराने का काम करती है, निर्णय लेने का जब समय आता है तब घर से नहीं निकलते, फिर 5 वर्ष हम सिर्फ व्यवस्था को कोसते रहते हैं, हमारे  शहर को कौन बेहतर सवारेगा, या जो मौजूदा वक्त में हमारे प्रतिनिधि रहे हैं ।


उन्होंने कितनी विकास की गंगा बहाई है, मोहल्ले की जिम्मेदारी कौन अच्छे से संभालेगा, यह आपसे बेहतर भला कौन समझ सकता है।

चुनावी रण युद्ध शुरू चुका है विकल्प सामने हैं 4 मई को ध्यान रखिए लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदारी निभाईए, सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान के लिए निकले और अपनी कसौटी पर उम्मीदवारों को परखिए और फैसला सुनाइए आपके 1 वोट से निकाय की सरकार मजबूत होगी ।


उतना ही मजबूत आपका शहर होगा फैसला आपको करना है निकाय सरकार आप को चुननी है, इसलिए मतदान अवश्य करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे