Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शशांक शुक्ला ने इंटर की परीक्षा में 441/500 पाकर नाम किया रोशन



मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह

गोंडा ! जनपद गोंडा के थाना खरगूपुर क्षेत्र के भवानीपुर उपाध्याय के रहने वाले शशांक शुक्ला पुत्र जग प्रसाद शुक्ला ने इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2022/ 2023 की परीक्षा में 441 500 अंक पाकर अपने क्षेत्र व जिला तथा माता-पिता का नाम रोशन किया शशांक शुक्ला के पिता जग प्रसाद पेसे में किसान है और खेती किसानी करना इनका पेसा है इन्होंने अपने पुत्र शशांक को अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेषित किया ।


जिसका परिणाम आने पर 441/500 पाकर शशांक तथा उनके माता-पिता व क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं शशांक शुक्ला श्री गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज खरगूपुर गोंडा में पढ़ाई करते थे शशांक से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे इस पढ़ाई में हमारे माता-पिता ने काफी साथ दिया और उन्होंने बताया कि मैं आगे चलकर आईएएस बनना चाहता हूं ।


उन्होंने फस्ट नंबर पास होने पर अपने माता-पिता अपने गुरु जन व अपने शिक्षक को धनबाद दिया और कहा कि हमें सभी का प्यार पढ़ाई में मिलता रहा और आगे भी हम जी जान लगाकर पढ़ाई करेंगे और हमारा सपना है कि मैं पढ़ लिखकर आईएएस बनू शशांक शुक्ला के माता-पिता गुरुजन तथा क्षेत्र के लोग उनके घर पर पहुंचकर बधाई भी दे रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे