पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के उमारिया गांव में पहुंचे राजस्व टीम ने ग्राम समाज के 35 बीघा जमीन के विवाद मामले में मौके पर जाकर किया स्थलीय निरीक्षण शासन को भेजी रिपोर्ट।
मिली जानकारी अनुसार गांवके वादी अभिषेक सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि हमारे गांव में ग्राम समाज की जमीन पर गांव के ही आजीवन कारावास सजा प्राप्त मुलजिम सज्जन लाल उर्फ मुन्ना ने कब्जा कर रखा है ।
इस जमीन पर तहसील दिवस सहित विभिन्न मौक़े पर शिकायत दर्ज कराया गया जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वादी अभिषेक सिंह हाईकोर्ट की शरण में चला गया है इस मामले में कानून गो पी आर मिश्रा अपनी टीम साथ मौके पर जा पहुंचे तथा स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके पर उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के आरोप निराधार है।
सभी शिकायतकर्ता द्वारा जमीन पर कब्जा करने का उल्लेख किया है मौके पर सभी स्पाट खाली है । इस मौके पर हल्का लेखपाल आलोक श्रीवास्तव सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।हल्का लेखपाल आलोक ने बताया कि सभी रिपोर्ट तहसील भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ