कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:नगर निकाय के चुनाव मे नामांकन के अंतिम दिन तक धौरहरा में अध्यक्ष पद पर कुल 17 लोगों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया। वही नगरपालिका के 17 वार्डों के लिए 160 लोगों ने नामांकन पत्र जमा कर हार जीत का गणित भिड़ाना शुरू कर दिया है। अध्यक्ष पद पर सोमवार को बीजेपी, बसपा व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के साथ साथ तीन अन्य लोगों ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी शंभू चौरसिया के साथ क्षेत्र के सम्भ्रांत भाजपा के पदाधिकारी नामांकन में मौजूद रहे।
धौरहरा नगर पंचायत में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। इस दौरान अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार जायसवाल,शक़ील खां, वसीम,मो.हारून,नफीस खां, मुहम्मद मुराद,मंजू जयसवाल, शरीफ,मो.मुनाजिर,नसीम,रामलखन,शम्भू चौरसिया, मो.रऊफ, मो.इब्राहिम,रुबीना खातून,मिर्जा तब्बसुम व मिथलेश कुमार ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। जिसमें 6 लोगों ने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा नगरपालिका के 17 वार्डों में 160 लोगों ने सदस्य पद पर अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है।
बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के पहुचे पदाधिकारी
नगर पंचायत धौरहरा मे अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी शम्भू चौरसिया ने सोमवार को करीब 12 बजे अपने प्रस्तावक व विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी,जिला मंत्री दुर्गेश नंदन पाण्डेय के साथ जाकर आरओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रमियाबेहड़ जयप्रकाश विश्वकर्मा, बीजेपी नेता रामशंकर शुक्ल(सफ्फल महराज)समलिया प्रसाद मिश्र,मंडल अध्यक्ष सिसैया सुनील दीक्षित, भगवती प्रसाद शुक्ल,सुदीप निगम, डॉ.मुकेश गुप्ता,विपिन पांडेय,रामकुमार शर्मा, मोहन रस्तोगी,बाबू राम चौरसिया,तुलसीराम मेट,राजकुमार साहू,राकेश चौरसिया सहित पार्टी के कार्यकर्त्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।
बसपा से मौलाना शरीफ अहमद व कांग्रेस से डॉ. नसीम ने करवाया नामांकन
धौरहरा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बहुजन समाज पार्टी से मौलाना शरीफ अहमद और कांग्रेस पार्टी डा.नसीम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान आरओ ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुल 17 उम्मीदवारो ने 24 नामांंकन दाखिल किए है। वही सदस्य पद के आरओ ने बताया कि 17 वार्डों के लिए सदस्य पद के कुल 197 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है जिसमें से 160 नामांकन पत्र दाखिल हुए है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ