कमलेश/आयुष मौर्य
लखीमपुर खीरी-धौरहरा:नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद की धौरहरा तहसील की नगर पंचायत धौरहरा में चुनाव की तारीख ज्यों नजदीक आती जा रही है त्यों सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनश्चित करने के लिए वोटरों को लुभावने सपने दिखाकर पूरी ताकत झोंक रहे है।
वही प्रशासन भी निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए कमर कसकर अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। जिसको लेकर नगर पंचायत के 17 वार्डों के सापेक्ष 9 मतदान केन्द्र पर 33 मतदान स्थलों को बनाया गया है। यहाँ 14,688 पुरुष व 13,537 महिला मतदाता सहित कुल 28,225 मतदाता आगामी 4 मई को मतदान करेंगे।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर धौरहरा में सरगर्मियां बढ़ गई है। दो दिन बाद चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले ही सभी प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए लुभावने सपने दिखाने की पुरुजोर कोशिश में जुटे हुए है। वही प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जोरशोर से तैयारी शुरू करते हुए 9 मतदान केंद्रों पर 33 बूथ बनाकर शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कमर कस ली है।
इस बाबत तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत परिषद धौरहरा में 17 वार्डाे के सापेक्ष 9 मतदान केंद्र एवं 33 मतदान स्थल बनाये गए हैं, जिसमें 14688 पुरुष एवं 13537 महिला मतदाता है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय धौरहरा प्रथम मतदान केंद्र पर में चार बूथ,विकास खण्ड कार्यालय में छह बूथ,राजकीय इंटर कालेज में चार बूथ ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा में चार बूथ, प्राथमिक विद्यालय बारिन टोला में दो बूथ,प्राथमिक विद्यालय कबड़ियन टोला दो बूथ,प्राथमिक विद्यालय काजीपुरवा में दो बूथ, प्राथमिक विद्यालय रामबट्टी में दो बूथ व राजकीय बालिका इण्टर कालेज में सात बूथ बनाये गए है, जहां आगामी 4 मई को पहले चरण में होने वाले चुनाव में मतदाता मतदान करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ