जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रमवापुर श्याम में बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के शुभ अवसर पर गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई रैली। काफी संख्या में लोग रहे मौजूद रमवापुर श्याम निवासी बच्चा राम बौद्ध ने बताया कि बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर के 132वीं जयंती के शुभ अवसर पर धूमधाम से रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हम लोगों के लिए जो कुछ किया वह बहुत कुछ कर दिया आज हम लोग आजाद हैं उन्हीं के बदौलत सफेद कपड़े हम लोगों के शरीर पर है और आजाद घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह बाबा साहब का कारवां इसी तरह चलता रहेगा यह रैली रमवापुर श्याम से शुरू होकर सोनबरसा बग्गी रोड धानेपुर बगुलही गोसाई पुरवा से होते हुए सिसउरअन्दूपुर में स्थित माननीय रामकरन वर्मा बौद्ध बिहार पर रैली का समापन होगा। वहीं एडवोकेट नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि हम लोग देश में गुलामी की जिंदगी जी रहे थे। भारतीय संविधान लागू होने के बाद बहुजन समाज के लोगों को मानव का जीवन मिला। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने यह संविधान बनाया वह हमारे पूज्य हैं हम उनके वंशज हैं। और हमारे बहुजन समाज के लोग बाबा साहब को पूरी तरीके से नहीं जान पाए उसके लिए हम लोग निरन्तर रैली करते हैं और गांव-गांव जाकर बहुजन समाज के लोगों को जागरुक करते है। जगह-जगह बने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर फूल माला चढाकर बाबासाहब को याद किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली देहात गोंडा की पुलिस मयफोर्स के साथ व थाना धानेपुर पुलिस मयफोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही।इस अवसर पर जिला संयोजक भीम आर्मी पप्पू खान, गुरुप्रसाद, राम दल पटेल, अनूप भाई पटेल, अंबर कांत पटेल, संजय मौर्य, एके नंद, अनुपम राव सहित महिलाएं बच्चे काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ