Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत नेपाल सीमा पर 12 लाख रूपए नेपाली करेंसी के साथ दो पकड़े गए



उमेश तिवारी

महराजगंज :भारत नेपाल बार्डर के ठूठीबारी में चेकिंग के दौरान एसएसबी व कस्टम की संयुक्त टीम को आज बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने कस्बे के मरचहवा बगीचे के समीप सघन जांच के दौरान बाइक से जा रहे दो युवकों के पास से 12 लाख रुपए नेपाली करेंसी बरामद की। दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं। कस्टम इस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। जांच के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहादत कुजड़ा, रामपत गुप्ता निवासी हरपुर, जिला नवलपरासी- नेपाल के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपितों को ठूठीबारी कस्टम को सपुर्द कर दिया गया है, जहां उनसे पूछताछ चल रही है। ठूठीबारी एसएसबी बीओपी इंचार्ज जय प्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कस्टम इंस्पेक्टर शैलेष मिश्रा व संयुक्त टीम के साथ कस्बे के मरचहवा बगीचे के समीप चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। बाइक की तलाशी के दौरान डिग्गी में रखी 12 लाख रुपए नेपाली करेंसी बरामद हुई है। मामले में कार्रवाई चल रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे