Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा में हरदुआ नाले के पास अनियंत्रित बुलेरों सड़क से गिरी नीचे,11 लोग घायल



जनपद बहराइच से अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था परिवार 

आयुष मौर्या 

धौरहरा खीरी।धौरहरा क्षेत्र में हरदुआ नाले के पास एक बुलेरों उस समय अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर सड़क से नीचे गिर गई जब पड़ोसी जनपद बहराइच से चलकर धौरहरा क्षेत्र के परौरी गांव में अपने रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करवाकर परिवार अपने घर जनपद बहराइच को जा रहा था। 



बुलेरों में बैठे लोगों में चालक समेत सभी 11 लोग घायल हो गए। जिनको पुलिस ने आनन फानन में सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने सभी का प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल रेफर किया है। 


धौरहरा ढखेरवा हाइवे पर स्थित हरदुआ नाले के पास पुल की रेलिंग में एक अनियंत्रित बुलेरों यूपी- 40- एओ -7655 टकराकर सड़क से नीचे गिर गई, बुलेरों पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीखपुकार मच गई। जिसको देख आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने गंभीर रूप से चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


बुलेरों में सवार नाम पता


1-हफीज पुत्र मुन्ना निवासी अलीनगर खुर्द थाना नवाबगंज जिला बहराइच (ड्राइवर) उम्र 40 वर्ष

2- मुबारक पुत्र तालुके दार उम्र 40 वर्ष


3-केसर पत्नी लियाकत अली उम्र 28 वर्ष


4-लियाकत अली पुत्र जुम्मन अली उम्र 32 वर्ष


5-आसरा पत्नी मुनव्वर निवासी  परौरी, थाना धौरहरा, जिला खीरी उम्र 45 वर्ष


6-हुसैनी जहां पुत्री लियाकत अली उम्र करीब 6 वर्ष


7-साबिया पत्नी रमजान निवासी अलीनगर थाना नवाबगंज जिला बहराइच


8-रहमान अली पुत्र रमजान निवासी उपरोक्त उम्र करीब 6 माह


9-किस्मत उल पुत्री रमजान निवासी उपरोक्त उम्र करीब 2 वर्ष


10-इमरान पुत्र अब्दुल अजीज उम्र करीब 7 वर्ष


11-राबिया पत्नी रमजान अली निवासी अलीगंज खुर्द थाना नवाबगंज जिला बहराइच


इस बाबत कोतवाल विवेक उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे जिसमें से 9 लोग घायल हो गए थे,जिन्हें सीएचसी में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे