कमलेश
खमरिया खीरी:यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के जारी हुए परीक्षा परिणाम में ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्र प्रभा इण्टर कालेज में 100 प्रतिशत छात्र एवं छात्राएं पास हुई।
जिसमें इण्टर की कक्षा में अभिनव बाजपेई 92.4प्रतिशत अंक पाकर टॉप पर रहे वही हाईस्कूल में अंकित कुमार 92.16 प्रतिशत अंक पाकर सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए।
मंगलवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर की कक्षाओं का जारी हुए परीक्षा परिणाम में क़स्बा खमरिया में स्थित श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हाईस्कूल में अंकित कुमार ने 92.16 प्रतिशत अंक पाकर पहले स्थान पर रहे ।
वही प्रिंस वर्मा 91.33 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे एवं जनार्दन 91.11प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा इण्टर कक्षा में अभिनव बाजपेई 92.4 प्रथम,आयुष मिश्रा 85.5 सेकेंड व तृतीय स्थान पर प्रिया जायसवाल रही जिनको 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कालेज का परिणाम है 100 प्रतिशत रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ