अध्यक्ष पद पर 7 व सभासद पद पर 16 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस
कमलेश
धौरहरा/खमरिया खीरी:धौरहरा तहसील परिसर में नगर पालिका की चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत गुरुवार को नामांकन पत्रों की नाम वापसी में अनुमान से कम प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया जिसको लेकर अब 10 प्रत्याशी मैदान में बचे है। वही नगर पालिका धौरहरा के 17 वार्डों में 145 प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।
धौरहरा नगर पालिका की चल रही चुनावी प्रक्रिया में गुरुवार को आरओ के समक्ष नाम वापसी का काम पूरा हो गया। इस दौरान अध्यक्ष पद के 7 प्रत्याशियों मिर्जा तब्बसुम, मो.मुनाजिर, मंजू जयसवाल,मो.रऊफ, रुबीना खातून,शकील खां व मो.हाशिम ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अध्यक्ष पद पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में बचे है जिसमें भाजपा,बसपा,कांग्रेस समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शम्भू चौरसिया,राजीव जायसवाल,मु.इब्राहिम,नसीम,मिथलेश,मो.मुराद,रामलखन,वसीम,शरीफ़ व नसीम खां मैदान में बचे है जो एक दूसरे को सीधी टक्कर देंगे।
सदस्य पद पर 17 वार्डों में 145 प्रत्याशी मैदान में,16 ने नाम लिया वापस
धौरहरा नगर पालिका के 17 वार्डों में सभासद पदों के लिए 145 प्रत्याशी मैदान में बचे है। वही नामंकन वापसी के दौरान 16 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। बताते चले कि सदस्य पद पर कुल 161 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया था, जिसमें से 16 ने नाम वापस कर लिया।
इस दौरान आरओ (अध्यक्ष पद) एसडीएम न्यायायिक शशिकांत मणि व आरओ (सदस्य पद) सच्येन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है ,अब 10 प्रत्याशी बचे है। वही सदस्य पद के आरओ के अनुसार सदस्य पद पर कुल 161 नामांकन हुए थे जिसमें से आज 16 प्रत्याशियों ने नाम वापसी की है, अब 145 प्रत्याशी बचे है।
शुक्रवार को प्रत्याशियों को आवंटित किए जाएंगे चुनाव चिन्ह
नगर पालिका धौरहरा में पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्रों की वापस का कार्य सम्पन्न हो गया। इस बाबत आरओ (अध्यक्ष पद) एसडीएम न्यायायिक शशिकांत मणि व आरओ (सदस्य पद) सच्येन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की वापसी का कार्य पूर्ण हो गया है। 21 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ