रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड हलधरमऊ क्षेत्र के ग्राम नहवा परसौरा निवासी युवा कवि कुलदीप शुक्ला के गीतों को 21 मार्च को आकाशवाणी केंद्र लखनऊ से प्रसारित किया जाएगा। कुलदीप विद्यार्थी जीवन से ही साहित्य में रुचि रखते थे। कुलदीप ने बताया आकाशवाणी लखनऊ रेडियो चैनल युववाणी के एक विशेष कार्यक्रम में 16 मार्च को कवि गोष्ठी की रिकॉर्डिंग हुई थी। इससे पहले कुलदीप की रचना रेडियो बेबी पर भी प्रसारित हो चुकी हैं। कई संस्थाओं द्वारा तथा बड़े मंचों पर भी कुलदीप सम्मानित हो चुके हैं। अब उनके द्वारा रचित गीत का प्रसारण 21 मार्च शाम 5:10 पर आकाशवाणी केंद्र से किया जाएगा। आकाशवाणी केंद्र पर हाल ही में आयोजित कवि गोष्ठी का संचालन करते हुए कुलदीप ने पढ़ा-सारी दुनिया से बढ़कर ये भारत देश महान है।
इसकी संस्कृति और सभ्यता अलग बनी पहचान है ।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ