अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 20 मार्च को बलरामपुर नगर के एम0 एल0 के0 महाविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे के निर्देशन में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता पर्यावरणविद डॉ नागेंद्र सिंह सभी छात्र छात्राओं को गौरैया के महत्व एवं उसके बचाव के विभिन्न उपायों से अवगत कराया। गोष्ठी के अध्यक्ष एवं प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने गौरैया के समस्त वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए हैं गौरैया बचाने के लिए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉक्टर सतगुरु प्रकाश अब तक किए गए सभी प्रयासों की सराहना करते हुए आगे और अधिक प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया गोष्ठी को गोष्ठी को डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी वाह डॉक्टर कमलेश कुमार ने भी संबोधित किया। गोष्ठी का सफल संचालन डॉ आनंद बाजपाई ने किया। इस अवसर पर डॉ कमलेश कुमार, कुमारी मानसी पटेल, डॉक्टर आरबी त्रिपाठी, प्रियांशी गुप्ता, सुनील कैराती कुमकुम यादव, हदीया सिद्दीकी सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ