Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महिलाएं हो चुकी हैं सशक्त, अपने दमखम के बल पर हर क्षेत्र में लहरा रही परचम



जनक राम वर्मा 

अलावल देवरिया गोंडा।आज महिलाएं हो चुकी हैं सशक्त, अपने दमखम के बल पर हर क्षेत्र में लहरा रही हैं परचम।उक्त बातें शनिवार को जिला पंचायत सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अनन्ता व शुभ होली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कही।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी गोंडा डा० उज्ज्वल कुमार ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।उन्होने कहा कि सभी लोग अपनी बेटियों को उचित शिक्षा प्रदान करें जिससे वे आगे बढ़कर देश में अपना योगदान दें।मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सौ से अधिक महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो के साथ मिष्ठान व गुलाल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी,प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा,महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह,जिला समन्वयक राज कुमार आर्य,शिवगोविन्द वर्मा,आशीष मिश्रा,पंकज राव,सिद्धनाथ पाठक,ध्रुवचन्द्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे