आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी :नगर के तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु / विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया कलां में वर्तमान प्रधानाचार्य बीरेन्द्र कुमार वर्मा का विदाई समारोह एवं नवागत प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह के स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया गया । इसके पश्चात विद्यालय की आचार्या बीटू देवी एवं सिद्धी मिश्रा के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के आचार्य पुष्पेन्द्र , सौरभ शुक्ल , प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य अभिषेक शुक्ल, अजय चौबे ,दीदी सुहावनी शुक्ला, विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य बीरेंद्र वर्मा को उनके कार्यकाल की शुभकामनाएं दी तथा नवागत प्रधानाचार्य राम प्रताप का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी तथा विद्यालय के समिति के अध्यक्ष चांद कुमार जैन के द्वारा दोनों प्रधानाचार्य को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रधानाचार्य बीरेन्द्र कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष चांद कुमार जैन ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य पदाधिकारी, समस्त विद्यालय परिवार नगर के गणमान्य नागरिक, मातृ संगठन के नगर कार्यवाह अभिषेक, विमल दीक्षित , घनश्याम गुप्ता, ठक्कर बप्पा आश्रम के पलिया शाखा के संस्थापक अजय चौबे, मिल प्रबन्धन के आर्थिक प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के बचपन के मित्र हरीश जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य चन्द्रेश्वर सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ