वेदव्यास त्रिपाठी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के सांगीपुर वार्ड में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के बुधवार को समापन पर श्रद्धालुओ की भीड जुटी दिखी। कथाव्यास आचार्य विद्याभूषण शुक्ल ने कहा कि भगवान की प्राप्ति के लिए आराधना का भाव सदैव शुद्ध मन से होना चाहिए। उन्होने कहा कि भगवत कृपा मिलना भी जीवन की साधना का पवित्र पुण्य हुआ करता है। विद्याभूषण ने बताया कि कलिकाल मे सिर्फ भगवान का हर समय स्मरण ही जीवन का सुमंगल हुआ करता है। कथा के संयोजक श्यामसुंदर त्रिपाठी व निर्मला त्रिपाठी ने समापन पर कथाव्यास विद्याभूषण शुक्ल को धर्मगौरव सम्मान प्रदान किया। संचालन संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री शेष तिवारी ने किया। कथा के सह संयोजक शंभू त्रिपाठी, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किये। इस मौके पर आचार्य दिवाकर नाथ शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रो. आरपी शुक्ल, सुरेंद्र सिंह, रामअभिलाष यादव, आचार्य रामअवधेश मिश्र, आचार्य विनोद कुमार त्रिपाठी, कैलाशपति तिवारी, कृपाशंकर शुक्ल, शिवमूर्ति द्विवेदी, श्यामनारायण द्विवेदी, प्रभाकर द्विवेदी, लालजी तिवारी, बृजेश द्विवेदी, मुन्ना शुक्ल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ