वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: सड़वा चंद्रिका ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम-शुकुल पुर गांव में प्रदेश संगठन मंत्री रेखा शुक्ला डिस्टिक कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर निशा सिंह सुपरवाइजर सरोज सिंह प्रमिला सिंह सावित्री सिंह निर्मला मौर्या राजकुमारी मौर्य आंगनवाड़ी अर्चना सिंह विमला मिश्रा रीना सिंह सफल शुरुआत कार्यक्रम से शुरुआत कार्यक्रम 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता-पिता को बच्चों के सफल परवरिश के लिए रैली के द्वारा प्रेरित किया रेखा शुक्ला जी ने बताया की बच्चों की सफल परवरिश कैसे सुनिश्चित कर सकें यह कार्यक्रम के जरिए जानकारी दिया गया हम अपने गाँव के सभी माता-पिता से बातें करके उनको प्रेरित किया कि आप सफल माता-पिता बनिए क्योंकि बिना सफल माता-पिता बने बच्चों की सफलता सुनिश्चित नहीं की जा सकती है ।यह बात मुझे सफल शुरुआत कार्यक्रम में बहुत अच्छे से सीखने को मिला और मैंने जब जाना कि सफल शुरुआत कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग और बाल विकास परियोजना विभाग का भी सहयोग प्राप्त है तो मुझे लगा कि सरकार के साथ-साथ यह लोग भी इसी कार्यक्रम में लगे हैं तो मैं पीछे क्यों रहूं इसी कार्यक्रम में हमारे ग्राम पंचायत की आशा संगीता बर्मा जो लोगो को घर घर जाकर सफल शुरुआत की बात करके माता पिता को जागरूक कर रही है इसलिए मैंने भी अपने गाँव के बच्चों के सफल परवरिश के लिए सहयोग किया और अपने गाँव मे साबुन और पानी से खास मौके पर हाथ धोने के आदत में परिवर्तन के लिए प्रेरित किया और टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए झोला भी वितरित कराया गया जिसका परिणाम यह है कि आज मेरे गाँव में लगभग 50 ऐसे परिवार हैं जिनके माता-पिता अपने बच्चों की सफल परवरिश करने के लिए समय से बच्चों को टीकाकरण करवाते हैं साथ ही साथ साबुन और पानी से हाथ धो लेते हैं और पिता अपनी भूमिका निभाते हुए टीकाकरण के लिए अपने मोबाइल में रिमाइंडर भी लगाकर रखते है और अपने बच्चों को टीका लगवाने के लिए अपनी पत्नी के साथ टीकाकरण केन्द्र जाते हैं और उचित पोषण की बात भी की जाती है साथ ही साथ में स्तनपान की बात की जाती है छह माह तक माताएं सिर्फ अपना ही दूध पिलाती हैं बाहर से कुछ भी नहीं देती हैं बच्चों के परवरिश में पिता भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं आने वाले समय मे हमारे गाँव के बच्चे कामयाब होंगे जो हमारे औऱ हमारे गाँव के लिए बहुत बड़ी बात होगी मैं सफल शुरुआत कार्यक्रम को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ