अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 1 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय, मुख्य अतिथि डॉ रमेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डॉ सूचि श्रीवास्तव,डॉ जे पी तिवारी, प्रो0 श्रवण कुमार व आयोजन सचिव विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने सफल आयोजन हेतु वनस्पति विज्ञान विभाग के शिक्षकों की भूरि भूरि प्रंशसा की। मुख्य अतिथि सीमैप की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रमेश श्रीवास्तव ने औषधीय सुगंधित पौधे:किसानो की आय बढ़ाने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का स्थायी तरीका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि डॉ सूचि श्रीवास्तव ने पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देने वाले बैक्टिरिया टिकाऊ कृषि के लिए वरदान पर अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य एवं प्रबंध समिति के कुशल मार्गदर्शन में ही ऐसा आयोजन सम्भव हो सका है। सह समन्वयक डॉ शिव महेंद्र सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। श्र वण कुमार ने दो दिनों के सम्मेलन का रिपोर्ट प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। विभागीय शिक्षक डॉ राहुल कुमार, राहुल यादव,अजय श्रीवास्तव, सौम्या व राशि सिंह ने सभी का बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पोस्टर व ओरल प्रेजेंटेशन के साथ रंगोली बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व विशेष कार्य करने वाले शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीका से ऑनलाइन डॉ अमृता रंजन ने सूक्ष्म जीव विज्ञान में उभरते रुझान विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। सम्मेलन में 05 देश व 09 राज्यों के लगभग 500 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर देश-विदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रोफेसर ,शोध छात्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ