वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)उमेश पाल अधिवक्ता और उनके सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद पुलिस कांस्टेबल एवं राघवेंद्र सिंह पुलिस कांस्टेबल की दिनदहाड़े हत्या के मामले में देश भर में रोष व्याप्त है। वही प्रतापगढ़ जिले में शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल जी के निर्देश पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाल एडवोकेट के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया । यह कैंडल मार्च चौक घंटाघर से जिला अस्पताल होते हुए अम्बेडकर चौराहे तक निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की और मृतक आत्माओं को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शासन प्रशासन और सरकार को चेतावनी दिया कि जल्द से जल्द घटना में संलिप्त अन्य सभी आरोपियों को एनकाउंटर किया जाना चाहिए। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक उमेश पाल और उनके सुरक्षा कर्मी को न्याय नहीं मिल जाता है ।
शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल जिला अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण कुमार पाल (प्रदीप), जे पी धनगर राष्ट्रीय अध्यक्ष धनगर महासभा,श्रवण पाल फौजी ,शिव कुमार पाल एड,सूर्य प्रकाश पाल रमाकांत पाल राजेन्द्र पाल बाल मुकुंद अंजाना जिला अध्यक्ष धनगर महासभा राहुल पाल संजय पाल जिला पंचायत सदस्य केशव पाल , मो कैफ एडवोकेट, शैलेंद्र यादव एडवोकेट, गोलू पांडेय एड, परमानंद एड, दिनेश कुमार यादव एड,राजेश पाल एड, राजेश सरोज एडवोकेट, सूरज मौर्यएड, विजय पाल, राम सजीवन पाल, पारसनाथ पाल, रतिपाल, प्रमोद मिश्रा, शिवम पाल, हरिकेश पाल, राजेन्द्र पाल, सभाजीत पाल, सतेंद्र, चंद्रकांत यादव एड राम आसरे पाल ,राम सुमेर पाल अनिल पाल ओम प्रकाश पाल कमांडो, आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ