रजनीश /ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। शिक्षक बनकर शिक्षा की उन्नति के लिए छात्राध्यापकों को प्रशिक्षित व शिक्षा की बेहतरी के उद्देश्य से उन्हें संकल्प दिलाया गया। सरयू डिग्री कॉलेज के बीएड के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं का स्काउट गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। स्काउट प्रशिक्षुओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुरानी धारणा थी कि जान है तो जहान है लेकिन आज के युग में जान भी जरूरी है और जहान भी जरूरी है। हम अपना विकास और उन्नति करें तथा दूसरों के उन्नति एवं विकास में सहयोग करें। और यह तभी संभव हो सकता है जब हम नियमित और संयमित रहकर किसी लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर कार्य करते हैं। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश सिंह, डॉ. त्रिपुरारी दूबे, डा. जगन्नाथ तिवारी, डा. जावेद अहमद, मार्शल स्टालिन, पवन मिश्रा, डॉ. शैलेंद्र बहादुर सिंह, डा. रवीन्द्र प्रताप सिंह, उमेश पाठक, प्रेम तिवारी, डा. दीपक श्रीवास्तव, जिला स्काउट गाइड कमिश्नर ज्ञानेश गुप्ता, स्काउट प्रशिक्षक प्रतिभा त्रिपाठी एवं अनुज जी आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ