विसर्जन के वक्त एक ट्रैक्टर ट्राली पर 12 लोग ही होंगे शामिल
नाबालिक बच्चों को विसर्जन में न ले जाने की दी गई हिदायत
कमलेश
खमरिया खीरी:चैत्र नवरात्रि समाप्त होने के पूर्व ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने थाना परिसर में क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ साथ डीजे संचालकों के संग आवश्यक बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के वक्त डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए आयोजकों व डीजे संचालकों से आदेशो का अनुपालन करने की बात कही। साथ ही आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मूर्ति विसर्जन के वक्त एक ट्रेक्टर ट्राली पर 12 लोगों से अधिक व नाबालिक बच्चों को साथ न ले जाने की भी हिदायत दी। जिसको लेकर क्षेत्र में जहां दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित करने वाले आयोजकों ने करने नियमों का पालन करने का वादा कर तैयारी शुरू कर दी।
गुरुवार को चैत्र नवरात्रि समाप्त होने पर थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी ने क्षेत्र में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के आयोजकों व डीजे संचालकों के साथ थाने में आवश्यक बैठक कर शुक्रवार से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने डीजे संचालकों को संबोधित कर बताया कि विसर्जन के समय डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इसकी अवहेलना करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मूर्ति विसर्जन के वक्त लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली पर केवल 12 लोगों के जाने की बात कही साथ ही नाबालिक बच्चों को साथ न ले जाने के भी निर्देश दिए। जिसको लेकर जहां प्रतिमाओं का विसर्जन करने वाले आयोजकों ने नियमानुसार मूर्ति विसर्जन करने की बात कही है।
घाघरा व शारदा नदी किनारे होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
नवरात्र के दौरान ईसानगर ब्लॉक के लगभग हर एक गांव में आयोजकों द्वारा मातारानी की प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है जिन प्रतिमाओं को नवरात्र समाप्त होने के बाद एनएच 730 के बहराइच बॉर्डर पर स्थित जालिमनगर पुल के समीप घाघरा नदी किनारे व खमरिया क्षेत्र के जसवंतनगर लुधौनी के पास स्थित शारदा नदी के किनारे विसर्जन किया जाता है। इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आयोजकों के संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। विसर्जन के लिए नदी तट के पास तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां कोई अप्रिय घटना घटित न हो उसके लिए डीजे बजाने पर रोक के साथ नाबालिक बच्चों को साथ न ले जाने की अपील की गई है। उस दौरान बैठक में उपनिरीक्षक सुनील तिवारी,राहुल सिंघल,मोहम्मद अली,अशोक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ