आसपास ग्रामीणों के शोर मचाने पर युवक को छोड़कर भागा बाघ
युवक पर हमला करने वाली बाघिन नहीं, बताया जा रहा अन्य बाघ
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।खेत में गन्ना छील रहे एक युवक पर गन्ने के खेत में छिप कर बैठे एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ को देखते ही आसपास के ग्रामीणों ने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुन बाघ युवक को छोड़कर गन्ने के खेत होते हुए भाग निकला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें उन्हें पता चला कि हमला करने वाली बाघिन नहीं है बल्कि कोई अन्य बाघ है। घायल युवक को सीएचसी पलिया में लाया गया जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव मटहिया निवासी विजय कुमार(15) पुत्र विश्राम पलिया कोतवाली क्षेत्र के पकरिया निवासी जगजीत सिंह के खेत में अन्य मजदूरों के साथ गन्ना छीलने आया हुआ था। बताया जाता है कि विजय गन्ना छील ही रहा था कि तभी गन्ने के खेत में छिप कर बैठे बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। सिर के पास बाघ का पंजा लगने से युवक घायल हो गया। बाघ को देख आसपास के अन्य मजदूरों ने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया जिसे सुन बाघ खेतों में होते हुए भाग गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में लाया गया जहां उसका इलाज हुआ। इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया। बाघ के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची और बारीकी से निरीक्षण किया। वन कर्मियों ने आसपास इलाके में कांबिंग शुरू कर दी है। लोकेशन ट्रेस करने के बाद वन विभाग ने बताया कि युवक पर हमला करने वाली बाघिन नहीं है बल्कि कोई अन्य बाघ है। गन्ने के खेत में लगातार ग्रामीणों पर बाघ द्वारा किए जा रहे हमलों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ