अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर "तंबाकू मुक्त राष्ट्र" व "तंबाकू मुक्त पीढ़ी" के सृजन में विद्यार्थी वर्ग को जागरूक होना पड़ेगा है। जिसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को स्वयं और पारिवारिक सदस्यों को तंबाकू सेवन ना करने देने हेतू कृतसंकल्पित होना पड़ेगा। उपरोक्त बातें राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जनपद बलरामपुर के उतरौला व गैडास क्षेत्र में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ जनपद व रूरल डेंटल सोसायटी फॉर ओरल डिजीज प्रीवेंशन एंड क्योर संस्था के तत्वाधान में आयोजित तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था "टॉफी" कार्यक्रम के संचालन करते हुए संस्था के प्रभारी शिवांश सिंह ने की। समस्त विद्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित करते हुए प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एंटी टोबैको कमेटी का गठन किया गया। शिवांश सिंह ने बताया की विद्यालय 100 गज की परिधि में 9 तंबाकू की दुकानों को चिन्हित किया गया है जो "कोटपा" अधिनियम का उलंघन कर रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ