कुलदीप तिवारी
प्रतापगढ़। बाबागंज के पूरे बुद्धीधर स्थित बीडीएस पब्लिक स्कूल मे शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी मे मेधावियो ने वॉटर मैनेजमेण्ट समेत विविध प्रदर्शनियो की सराहनीय प्रस्तुतियां देकर अतिथियो व अभिवावको को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओ द्वारा तैयार की गयी वैज्ञानिक प्रदर्शनियों का अतिथियो ने अवलोकन कर सराहना की। प्रतियोगिता मे मानव हृदय मॉडल पर प्रथम स्थान सुहानी और प्रशांत तथा ऐलीफैंट टूथपेस्ट प्रदर्शनी पर निहाल एवं रचित को द्वितीय स्थान एवं वॉटर मैनेजमेण्ट मे आराध्या को तृतीय स्थान मिला। बतौर मुख्यअतिथि अमरेन्द्र नाथ मिश्र तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक पाण्डेय ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई की। मुख्य अतिथि अमरेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि छात्र छात्राओं के मानसिक विकास व बौद्धिक क्षमता मे बढोत्तरी के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अपरिहार्य है। विद्यालय की संरक्षिका निशा द्विवेदी ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के द्वारा इन सफल प्रदर्शनियो को मेधा के क्षेत्र मे ज्ञानवर्धक ठहराया। बतौर विशिष्टअतिथि बीडी इण्टरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्रमणि तिवारी ने भी मेधावियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताया। इस मौके पर प्रवक्ता रवि शुक्ला ने भी आधुनिक युग मे विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ