मनकापुर में उप जिलाधिकारी मनकापुर का मोबाइल रहता है स्विच ऑफ पब्लिक को समस्या से नहीं मिलपाती निजात
पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा: मनकापुर कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा धुसवा के मजरा खैहारी में प्रातः खेत की रखवाली के लिए गए वृद्ध की सांड के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।लेकिन प्रशासनिक अमले का कोई भी नुमाइंदा घंटो बीतने के बाद झांकने तक नहीं पहुंचा यहां तक उप जिलाधिकारी मनकापुर की मोबाइल मिलाने पर लगातार स्विच ऑफ बता रही है।
कोतवाली मनकापुर के ग्रामसभा धुसवा मजरा खैहारी निवासी इंद्रदेव यादव पुत्र हेमराज उम्र करीब 72 वर्ष शुक्रवार की प्रात 7 बजे अपने गांव के बगल खेत की रखवाली को निकले थे। वहीं पर छुट्टा घूम रहे एक सांड ने इंद्रदेव के ऊपर हमला कर दिया तथा सींग से गोदकर मौके पर ही मार डाला। अगल बगल निकले ग्रामीणों ने घटना को देखकर गुहार लगाई तब तक इंद्रदेव की मौत हो चुकी थी।जन्हा वृद्ध किसान की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।वन्ही एस डी एम मनकापुर की मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रही है। तथा प्रशासनिक अमले का कोई नुमाइंदा घंटो बीतने तक झांकने नहीं पहुंचा। बताते चलें कि उक्त गांव के ही इसी मजरे में अभी 2 महीने पहले एक अधेड़ की भी सांड के हमले से मौत हो गई थी।ग्रामीणों ने प्रशासन से बार बार सांड पकड़ने की गुहार लगाई थी लेकीन किसी के कानों तक जूं नहीं रेंगी। बल्कि उप जिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह का मोबाइल लगातार मिलाने पर या तो रिसीव नहीं होता है। या स्विच ऑफ रहता है।ऐसे में प्रशासन की कार्यशैली को लेकर तरह तरह के प्रश्न उठते हैं।वहीं जब जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार के सी यू जी पर बात किया गया तो राजेश द्विवेदी रिसीव किए उन्होंने बताया कि नेटवर्क की समस्या है।लेकिन प्रश्न यहां पर यह है कि क्या नेटवर्क की समस्या केवल उपजिलाधिकारी की मोबाइल पर ही रहता है।बीएसएनल की अनेकों सी यू जी मनकापुर में चल रही हैं।सारे पर नेटवर्क की समस्या लागू नहीं होती है।ऐसे तमाम अनसुलझे प्रश्न मनकापुर के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।मौके पर पन्हुची मनकापुर पुलिस ने मृतक के बारे में जांच-पड़ताल करते हुए लिखा पढ़ी प्रारंभ कर दी है।
किशान कब तक सहेगा सर्ब टूट रहा है सरकार को कड़े नियम बनाने होंगे
जवाब देंहटाएं