कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर रविवार को छत्तीसगढ़ सरकार के छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के चेयरमैन रामगिंडलानी के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गिंडलानी ने पर्यटन स्थली बाबा घुइसरनाथधाम में मत्था टेकने के बाद विधायक के कैम्प कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्रा के नेतृत्व में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहां कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए गिंडलानी ने कहा कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार वहां किसानों को फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के साथ पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए गोबर तथा गौमूत्र की सरकारी खरीद की देश को नजीर दिये हुए है। उन्होंने रामपुर खास में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा कराये गये विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां का विकास कई प्रदेशों के विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा की स्रोत बन गयी है। राहुल गांधी के संसद की सदस्यता के समाप्त होने को लेकर रामगिंडलानी ने कहा कि मोदी सरकार संसद में विपक्ष की आवाज को पूरी तरह खत्म करने पर आमादा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी के समर्थन में देश में प्रजातंत्र को बचाने के लिए संघर्ष की धार तेज करने को कहा। उनके साथ आये रवि ग्वालानी ने भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर छोटे लाल सरोज, बृजेश द्विवेदी, विनय पाण्डेय, शास्त्री सौरभ, त्रिभू तिवारी, सोनू मिश्रा, रिंकू धुरिया, रामप्रकाश प्रजापति, रामबोध शुक्ल, फक्कड़ पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ