रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला नई बाजार कटरा रोड निवासी व आयुविर्ज्ञान संकाय के बीएससी एमएलटी के मेधावी छात्र मोहम्मद उस्मान इदरीशी को शुक्रवार को डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या के 27वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उस्मान जिले के मशहूर मेडिकल कॉलेज एससीपीएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के होनहार और प्रतिभावान छात्र रहे हैं। उस्मान को वर्ष 2021 में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अपने पाठयक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त होने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस सम्मान के लिए उस्मान व उनके परिजनों को बधाइयाँ मिल रही हैं। उस्मान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मुश्ताक़ अहमद व माता के साथ साथ अपनी शिक्षिका फरहत अजीज़ व कॉलेज के फॉउंडर डॉ.ओएन पाण्डेय, डायरेक्टर अजिताभ दूबे व अध्यापकों को दिया है। मोहम्मद उस्मान ने बताया की उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता पिता व शिक्षकों की मेहनत और उनका बेहतर मार्गदर्शन रहा है। उस्मान की इस कामयाबी पर अब्दुल्ला आबिद अयाज़, मोहम्मद नूर फैज़, सत्यम शर्मा, अज़हर अली खान, राकिम अली, कदीर, रईस, नूर फ़राज़, अल्ताफ, वेदांत, आरिफ आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ