कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शनिवार को लालगंज के पूरे तिलकराम गांव में लोगों को करोड़ो की पेयजल योजना की सौगात सौपी। सांसद व विधायक ने लालगंज कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई भी की।क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शनिवार को स्थानीय ब्लाक के पूरे तिलकराम गांव में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पीने के पानी की टंकी के निर्माण को लेकर समारोहपूर्वक भूमि पूजन किया। दो करोड़ उन्तीस लाख इक्हत्तर हजार की लागत से डेढ़ लाख लीटर क्षमतायुक्त शुद्ध पेयजल टंकी की सौगात पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। यहां हुई विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस टंकी के समयबद्ध पूर्ण होने से गांव तथा कई पुरवों के लोगों को अब घर घर शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। उन्होने कहा कि शुद्ध पीने के पानी को घर घर तक पहुंचाने का उददेश्य हर व्यक्ति को सुरक्षित स्वास्थ्य से भी संतृप्त करना है। उन्होने कहा कि जिस तरह से शासन से लगातार प्रयास कर क्षेत्रीय विधायक मोना रामपुर खास मे पेयजल तथा हाइवे सड़क परियोजनाओं व घर घर विद्युतीकरण एवं शैक्षिक माहौल को मजबूत बनाने में मेहनत कर रही है उसे देखते हुए रामपुर खास विकास के हर मानक पर आज प्रदेश में जनता के बीच आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किये हुए है। उन्होने कहा कि विकास तथा समाज के हर तबके की सुरक्षा और उसे अधिकार सम्पन्न बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि गरीब तबके की सबसे बडी मौलिक आवश्यकता पीने का शुद्ध पानी तथा सडक संसाधन है। उन्होने कहा कि पेयजल टंकियो के निर्माण की यह श्रृंखला गांव गांव तब तक जारी रहेगी जब तक रामपुर खास का हर हिस्सा शुद्ध पीने के पानी की योजना से शत प्रतिशत लाभान्वित हो सकेगा। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे समीपवर्ती लालगंज के साथ रामपुर खास का हर क्षेत्र आज मजबूत हब बन गया है। उन्होनें कहा कि लालगंज ट्रामा सेण्टर तथा यहां महिला एवं बाल चिकित्सालय के साथ ट्रासफार्मर रिपेयर वर्कशाप जैसी योजनाओं का तेजी से संचालन विकास की स्वर्णिम गाथा हमें गौरवान्वित किये हुए है। विधायक मोना ने लोगों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र मे अमन के वातावरण के साथ प्रदेश मे अव्वल स्थान के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता मिशन के रूप मे जारी रहेगी। जनसभा की अध्यक्षता समाजसेवी केडी मिश्र व संचालन हृदय नारायण मिश्र ने किया। आभार प्रदर्शन प्रधान प्रमोद सरोज द्वारा किया गया। जनसभा को पूर्व प्रधान चंद्रमौलि शुक्ल, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, राजकिशोर शुक्ल, छोटे लाल सरोज, दयाराम वर्मा, उदयशंकर दुबे ने भी संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास की सौगात पर विधायक व सांसद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने शीतलमऊ पहुंचकर पूर्व प्रमुख सूबेदार देवेन्द्र सिंह के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। बेलहा मे ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज की मां सुषमा सिंह की स्मृति में आयोजित शांति पाठ मे भी विधायक मोना व एमपी प्रमोद तिवारी शामिल हुए। कैम्प कार्यालय पर सांसद प्रमोद व विधायक मोना ने जनसमस्याओं की सुनवाई भी की। इस मौके पर रामू मिश्र, राजू पाण्डेय, ददन सिंह, देवी तिवारी, श्यामलाल सरोज, डा. आरपी वर्मा, प्रधान राममिलन वर्मा, जावेद खान, हरिकेश वर्मा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ