रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर मंगलवार को मेले का आयोजन होगा, जिसमें दो लाख से अधिक श्रद्धालु मन्दिरों में दर्शन कर मेले का लुफ्त उठाएंगे। नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री भैरवनाथ मंदिर पर होली के बाद पड़ने वाले मंगलवार बुढ़वा मंगल का मेला लगेगा। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं। वहीं करनैलगंज-परसपुर मार्ग स्थित बजरंगनगर मेंहदीहाता हनुमान गढ़ी मंदिर पर बुढ़वा मंगल के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन होगा। करीब 60वर्ष पहले इस हनुमान मन्दिर पर भंडारे का आयोजन होता आया है। उधर ग्राम बरबट पुर में हनुमान जी के मंदिर पर बड़े मेले का आयोजन होता है। जो देर रात्रि तक चलता है। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करते हैं और मेले का आंनद उठाते हैं। इसी तरह ग्राम ब टौरा बाबा मंदिर पर विशाल मेला लगता है यहां दूर दराज जिलों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते है। मंगलवार को यहां एक लाख से अधिक श्रद्धलुओं के जुटने की सम्भावना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ