रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ससुराल में होली मनाने आए युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ससुराल आए युवक का शव शुक्रवार को रेलवे ट्रैक के किनारे रेलवे क्रासिंग कटरा शहबाजपुर के निकट पाया गया। रेलवे लाइन से करीब 50 फिट दूरी पर उसका शव पड़ा था। मामले में मृतक के पिता द्वारा ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है। ग्राम तिनगाई के मजरा अवस्थी पुरवा थाना फखरपुर बहराइच निवासी लल्लन पुत्र माधव द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया गया है कि उनके लड़के मुकेश अवस्थी की ससुराल कटरा शहबाजपुर में थी। उसकी शादी रामकुमार अवस्थी उर्फ फुलऊ की पुत्री ममता उर्फ मूलती के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी। होली मनाने के लिए मंगलवार को मुकेश अपनी पत्नी ममता के साथ अपने मायके कटरा शाहवाजपुर आया था। मृतक की पत्नी ममता ने बताया कि उसका पति गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत था और नशे में ही वह घर से निकला था उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। उधर मृतक के पिता लल्लन बाजपेई ने कोतवाली में तहरीर दिया है जिसमें कहा है कि बुधवार को उसके दूसरे पुत्र के मोबइल पर फोन करके मुकेश ने बताया कि ससुराल में होली का निमंत्रण कहके बुलाया तथा अपने घर में मुकेश को बाँध दिया है। इसकी जानकारी तब हुई जब दूसरे दिन पुनः जितेन्द्र के मोबाइल पर रात्रि में 11 बजे मुकेश का फोन आया तो मुकेश ने आप बीती बताते हुए कहा कि मुझे बांधकर मारपीट रहे हैं। शुक्रवार को मुकेश का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद मृतक के पिता लल्लन ने मुकेश को जान से मारकर रेलवे लाइन पर फेंक देने का आरोप लगाया गया है। तथा कोतवाली में तहरीर देकर मृतक के ससुराल वालों पर मुकेश की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि रात के समय मृतक नशे की हालत में रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था। जिस पर रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारी ने उसे ट्रैक से हटा दिया था। सुबह लाश मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पिता की तरफ से तहरीर उसके ससुराली जनों के विरुद्ध मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ