अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के लिए बीते कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा देवीपाटन मंडल में विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की गई थी। आपको बता दें कि इस विश्वविद्यालय के लिए गोंडा व बलरामपुर वासियों में स्थापना को लेकर नोकझोंक चल रही है। बलरामपुर जनपद के विभिन्न दलों, समाजसेवी, फाउंडेशन व स्कूलों, महाविद्यालयों के बच्चे बलरामपुर जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर विभिन्न प्रकार के अभियान भी चला रहे हैं। वहीं इसी क्रम में शुक्रवार को बलरामपुर की शाश्वत सेवार्थ समिति फाउंडेशन ने बलरामपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से "जनपद मुख्यालय के 100 किलोमीटर की परिधि में कोई विश्वविद्यालय न होना" आदि विभिन्न कारणों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद बलरामपुर में ही विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ