वृद्धाआश्रम के बुजुर्गों संग होली मना कर परिवार की कमी को कम करने की की गई कोशिश: रोशनलाल उमरवैश्य
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ होली के शुभ अवसर पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा वृद्धाआश्रम महुली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृद्धाआश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने होली गीत और चुटकुले गाकर होली के त्यौहार में चार चांद लगा दिए।क्लब के पदाधिकारियों ने सभी को गुझिया मिष्ठान आदि उपहार भी दिए। सभी बुजुर्गों को रंग व टोपी पहना कर सम्मान भी किया गया।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि होली का त्यौहार तभी सार्थक है जब हर घर में गुझिया खाई जाए। उसी क्रम में आज हम सब वृद्धाआश्रम में रह रहे बुजुर्गों को उपहार देकर उनके साथ होली की खुशियां मनाई जिससे यहां रह रहे बुजुर्गों को अपने परिवार वालों बच्चों की कमी ना महसूस हो।
आज वृद्धाआश्रम में रह रहे बुजुर्गों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने गाने और गीत से सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर संतोष कुमार, राजू उमरवैश्य, छेदीलाल, देवानंद, मनोज कुमार, विवेक कुमार, अंबिका प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ