पंश्याम त्रिपाठी /अभय शुक्ला
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के पडाव मोहल्ले में मुख्य रास्ते पर दबंगों द्वारा किए जा अतिक्रमण का विरोध करना 60 वर्षीय बुजुर्ग को बहुत मंहगा पड़ा। बेखौफ दबंगों ने बुजुर्ग को पहले तो सड़क पर पीटा लेकिन जब किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर में भागा तो दबंगों ने घर में घुस कर दुबारा बुजुर्ग की पिटाई कर दी।इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कस्बे के पडाव मोहल्ले के रहने वाले
बुजुर्ग असलम पुत्र कल्लू ने दी गई तहरीर में बताया कि मोहल्ले के दबंग सोहेल पुत्र जहीर उर्फ पंडित , पंडित उर्फ जहीर पुत्र रसीद बाबा, सद्दाम पुत्र हकीम और हकीम पुत्र अज्ञात पीड़ित के घर के सामने रास्ते पर अतिक्रमण कर रहे थे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो विपक्षीगण भड़क गए और पटरे, सरिया आदि से बुरी तरह मारा-पीटा। पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है कि जब वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर में भागा तो बेखौफ विपक्षी घर में भी घुस आये और दुबारा उसे मारा-पीटा और घर का सामान भी तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि पीडित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ घायल को स्थानीय सीएचसी पर इलाज के बाद गोंडा रेफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ