अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बाबू हरीकातं स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज का वार्षिक शिक्षक एंव छात्र सम्मान समारोह मुख्य अतिथि डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा, डा0 राकेश चन्द्र श्रीवास्तव की उपस्थिति मे माॅ सरस्वती वंदना के साथ मनाया गया।
वार्षिक शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह मे मांडवी, अंशिका, कोमल, चंदन, सज्जाद, हुमा, आयुष, प्रज्वल, साजिदा, मुस्कान, प्रखर सहित अन्य कई मेधावी छात्र छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी एवं शिक्षक संचित राम वर्मा, अनीता चौहान, सौरभ श्रीवास्तव, अफसर हुसैन, बृजेश त्रिपाठी, साक्षी पांडेय, राकेश कुमार द्विवेदी, मोनिका श्रीवास्तव, मनीष कुमार, वंदना सिंह तथा डालमणि पाठक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन मे डा0 राकेश ने सभी सम्मानित छात्रो व शिक्षक-शिक्षकाओ को बधाई देते हुए मां पाटेशवरी विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर जनपद मे ही हो के आंदोलन से जुड़कर मुख्यमंत्री जी को पोस्टकार्ड लिख कर भेजने का आवाह्नन किया। संजय शर्मा द्वारा छात्रो को अपने उज्जवल भविष्य के लिए पूरे मनोयोग से पठन पाठन पर ध्यान केंद्रित करने का आवाह्नन किया। मुख्य अतिथि डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने मेधावी छात्र छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि सुयोग्य शिक्षको द्वारा दिया जा रहा शिक्षण सदैव उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता है । उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि सभी को शिक्षको के ज्ञान का पूरा उपयोग करना चाहिए । उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षक-शिक्षकाओ को शुभकामनाये दी। प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र ने सभी छात्र छात्राओ को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए सभी अतिथियो व अभिभावको का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ