अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को स्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं हेतु उपदेशक-परामर्शदाता (मेंटर मेंटीज) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर चर्चा हुई।
20 मार्च को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मौर्य ने कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य के निर्देशन में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षकों को नियमित अध्ययन-अध्यापन के अतिरिक्त उनको अलग अलग कक्षाओं के लिए अलग अलग मेंटर नामित किये हैं। बैठक को संचालित करते हुए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि मेंटर-मेंटीज समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य है कि छात्र अपने भविष्य को लेकर मन में उठ रही किसी भी समस्या के समाधान हेतु अपने मेंटर से संपर्क करें तथा अपनी समस्याओं के समाधान हेतु उनसे चर्चा करें। बैठक में विभागीय शिक्षक सीमा श्रीवास्तव, श्रीनारायण सिंह व आनंद त्रिपाठी सहित स्नातक के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ