रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र मे हुई चोरी की बारदात में पंजीकृत हुए मुकदमे के दो वांछित चल रहे चोर गिरफ्तार किए गए उनके कब्जे से चोरी किए गए माल बरामद हो गया है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत सेझिया वा धौरहरा घाट मे क्रमशा 07/03/2023को वा 10/03/2023 को सेझिया गाँव के प्राथमिक विद्यालय मे सिलेण्डर गैस टुल्लूपम्प आदि की चोरी की गई थी वा सेझिया गाँव के हाईवेरोड पर खुली मार्वल की दुकान से मार्वल पत्थर चोरी हो गये थे जिसका मुकदमा दुकान के मालिक सव्यसाची मिश्र ने पंजीकृत कराया था वही 18/03/2023को बाबापुरवा चौराहे पर सोनार की दुकान पर चोरी हुई थी जहाँ से नगदी समेत सामान गायब हुआ था जिसमे अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था तरबगंज पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो वांछित चलरहे चोर को गिरफ्तार कर लिया वा चोरी किए माल बरामद हो गया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा चोरी के मुकदमे के अनावरण/बरामदगी हेतु निर्देश जनपद गोण्डा के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक दिये थे अपर पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा शिवराज व क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी के निर्देशन मे आज दिनांक 24.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज मनोज पाठक के नेतृत्व मे थाना तरबगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 102/2023 धारा 379/457/380/411 भादवि व 110/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना तरबगंज गोण्डा के चोरी गये माल व चोरों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास की सूचना पर विपिन बिहारी डिग्री कालेज मार्ग से 02 नफर अभियुक्त को चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये माल को बरामद किया गया । तथा मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
तरबगंज थाना क्षेत्र के चन्दीपुर गांव निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व गजई सिंह और थाना क्षेत्र के ही नरायनपुर गांव निवासी बुधई पुत्र स्व रामचन्द्र है।
बरामद माल
पांच जोडी विछीया सफेद धातु,दो अदद गुल्ली सफेद धातु,दो अदद गले का लाकेट सफेद धातु,छः अदद आरटीफीसीयल माला पीली धातु एक अदद .05 एचपी का मोटर एक अदद 5 एचपी का मोटर दो अदद गैस सिलेण्डर दो अदद एल्युमिनियम का भगोना मिला है।
गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय,उ0नि0 केदारराम,हे0का0 सच्चिदानन्द राय हे0का0 शैलेन्द्र यादव,हे0का0 अनिल कुमार यादव,का0 एसपी राहुल सामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ