वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ श्री रामलीला समिति द्वारा श्री राम जन्म की भव्य झांकी शोभायात्रा गोपाल मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ रामलीला समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य व अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू', मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महिलाओं ने भगवान के बाल रूप की आरती उतारकर शोभायात्रा को श्री राम चौराहा से चौक होते हुए स्टेशन से वापस चिलबिला जाएगी। रास्ते में महिलाओं ने सोहर गाकर शोभायात्रा में नाचते गाते चल रही थी।जगह-जगह नगरवासी भगवान के बाल रूप की आरती उतार रहे थे।शोभायात्रा में घोड़े, बैंड के साथ में पूरा नगर ही आज भगवान के जन्म की खुशी मना रहा था। रास्ते में भक्त छतो से पुष्प वर्षा कर रहे थे। शोभायात्रा चौक से चिलबिला हनुमान मंदिर पर पहुंची। चिलबिला में जगह-जगह भक्तों ने आरती उतारी और जगह-जगह जलपान की भी व्यवस्था की थी। शोभायात्रा चिलबिला से वापस मां बेल्हा देवी पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में संरक्षक श्याम शंकर सिंह, संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू', कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, मंत्री विपिन गुप्ता, राजू शर्मा, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, धर्मेंद्र चौरसिया, विनय केसरवानी, अच्युतानंद, बंटी नेता, रवि अग्रवाल, हरि खंडेलवाल, अनिल केसरवानी, पवन कुमार, सूरज उमरवैश्य, बबलू कसौधन, संजय जैन, दीपक जयसवाल, अंशु, विवेक, राहुल सोनी, अभिषेक कश्यप, पवन कुमार, नितिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।रामलीला समिति की महिला मंडल की मातृ शक्तियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ