कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला स्थित कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में रविवार को नन्हें मुन्हों का धमाल देखकर बड़ी संख्या में मौजूद अभिभावक मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि एसजेएस ग्रुप आॅफ स्कूल के प्रबन्ध निदेशक रमेश बहादुर सिंह व विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी अनिल कुमार सिंह छोटे सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वार्षिकोत्सव में शिक्षा तथा सांस्कृतिक एवं कला के क्षेत्र में अव्वल मेधावियों को अतिथियों ने मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया। सम्मान पाकर स्कूल के नौनिहालों के चेहरे पर भी सुनहली मुस्कान खिल उठी देखी गयी। प्रबन्धक नीतेश सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों से मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में बच्चों के पठन पाठन व रहन सहन के वातावरण को मजबूत बनाये जाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि रमेश बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा की उपादेयता तभी सार्थक हुआ करती है जब यह नौनिहालों के व्यक्तित्व निर्माण की पूर्णताः लिए हुए हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह छोटे सिंह ने किया। प्रधानाचार्या सुश्री कोयना तिवारी ने स्वागत भाषण में विद्यालय के बेहतरीन शैक्षिक वातावरण की उपलब्धियां गिनायी। वहीं आराध्या, आर्या, अपूर्वा, वंशिका, राघव, कृतिका, अर्चित, व शिवांश द्वारा डांडिया नृत्य, शिवतांडव, भावनृत्य, तथा एकांकी व हास्य प्रहसन की एक से बढ़कर एक मनोहारी प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ओज के मशहूर कवि एवं साहित्यकार हरिबहादुर सिंह हर्ष के भी मुक्तक नन्हें मुन्हों के लिए प्रेरणास्पद दिखे। उपप्रधानाचार्य विजय टेªसलर ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर संकठा प्रसाद सिंह, जय सिंह, रामचन्द्र तिवारी, अखिल सिंह, सुन्दर लाल पटेल, भइयाराम तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, रोहिणी रमण पाण्डेय, सतीश गौड़, पवन पटेल, सुनील, बड़ेलाल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन संरक्षक आशीष कुमार सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ